IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक 2 मुकाबले खेला जा चुके हैं. जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं तीसरा वनडे मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. वहीं मैच से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul ने उज्जैन जाकर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया है. महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. जानकारी के लिए बता दें, केएल राहुल ने महाकालेश्वर मंदिर में जाकर भगवान शिव सहित उनके वाहन नंदी का भी विधिपूर्वक पूजा की है.
IND vs NZ 3rd ODI: केएल राहुल पहले भी कई बार जा चुके हैं महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय स्टार खिलाड़ी केएल राहुल पहले भी कई बार बाबा के दर्शन के लिए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जा चुके हैं. पिछले साल खेले गए IPL 2024 से पहले भी केएल राहुल ने महादेव का दर्शन किया था. उस समय वह अपने माता पिता के साथ मंदिर आए थे. वहीं साल 2023 में भी इंदौर टेस्ट से पूर्व अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ मंदिर आए थे.
IND vs NZ 3rd ODI: अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं केएल राहुल
बता दें, केएल राहुल मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मुकाबले में भी उन्होंने नाबाद शतक जड़ा था. उन्होंने पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी. इनकी बल्लेबाजी के बदौलत भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 284 रनों तक पहुंच सकी थी. हालांकि भारतीय टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. मगर केएल राहुल ने बल्लेबाजी के दम पर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
Highlights

