Retirement से पहले 1303 पुलिसकर्मियों का हुआ मनपसंद जिलों में ट्रांसफर

Retirement

पटना: सेवा निवृति का समय करीब होने के बाद बिहार पुलिस के 1303 कर्मियों को उनके मनपसंद जिलों में पोस्टिंग दी गई है। मनपसंद पोस्टिंग पाने वाले पुलिसकर्मी छः महीने से एक वर्ष के अंदर सेवानिवृत हो जायेंगे। मनपसंद जगहों पर पोस्टिंग पाने वाले सभी रैंक के कर्मी शामिल हैं जिनमें 16 इंस्पेक्टर, 644 दारोगा, 298 हवलदार, 195 एएसआई, 118 सिपाही और 30 पुलिस चालक समेत चार अन्य पुलिस संवर्ग के पदाधिकारी शामिल हैं।

मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने आदेश जारी किया है। 31 जुलाई को स्थानांतरण समिति की आयोजित बैठक में रेंज आईजी-डीआईजी से मिले प्रतिवेदन पर निर्णय लिया गया। जिसके बाद कुल 1303 पुलिस अधिकारी और कर्मी अब अपने मनपसंद जिलों में स्थानांतरित कर दिए गए हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Earthquake: किशनगंज में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Retirement Retirement

Retirement

Share with family and friends: