Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Crime Control के लिए बेगूसराय पुलिस तत्पर, अलग अलग जगहों से…

बेगूसराय: बेगूसराय की पुलिस ने Crime Control के लिए रविवार को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 9 हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक अन्य बदमाश नंदलाल पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र का है। बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जहां नंदलाल पासवान के घर से पुलिस ने एक देशी राइफल, एक देसी बंदूक, एक मास्केट, दो देसी कट्टा, एक तलवार एवं एक बाइक बरामद की।

बिहार में Crime Control के लिए ‘योगी मॉडल’ अपनाने की जरूरत, पूर्व सांसद ने कहा…

पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलते ही गृह स्वामी नंदलाल पासवान मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान दो देशी पिस्तौल, चार मैगजीन, दो देसी कट्टा, तीन मोबाइल एवं एक बाइक के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान खगड़िया जिला के पसराहा निवासी सत्यम कुमार, मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले मिथुन कुमार एवं बेगूसराय जिले के मटिहानी निवासी कन्हैया कुमार के रूप में की गई है।

राजधानी में Crime Control के लिए खुला था TOP, अब बन रहा बारात के लिए खाना

बताया जा रहा है कि बलिया थाना की पुलिस अपराध नियंत्रण (Crime Control) के लिए एनएच 31 पर वाहन चेकिंग चला रही थी। इसी क्रम में उक्त तीनों अपराधी बाइक से हथियार के साथ मुंगेर की ओर से आ रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर इनकी जांच पड़ताल शुरू की। तत्पश्चात हथियार मिलने के साथ ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अंदेशा है कि गिरफ्त में आए अपराधियों के द्वारा हथियार का कारोबार किया जाता है एवं कहीं से हथियार लाकर इन लोगों के द्वारा अपराधियों के हाथों बेची जाती है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Patna Police ने एक सट्टा अड्डे पर मारा छापा, 13 गिरफ्तार

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...