Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Begusarai Shocking News : भतीजे ने चाचा को मारी गोली

Begusarai Shocking News : बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है जहां मामूली विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल अवस्था में चाचा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के बजीतपुर गांव की है। घायल व्यक्ति की पहचान बाजितपुर के रहने वाले शिबू पासवान का पुत्र राम नंदन पासवान के रूप में की गई है।

Begusarai Shocking News :

इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि घर पर मामूली विवाद को लेकर विवाद शुरू हो गया। काफी देर तक मारपीट और गाली-गलौज हो रहा था। तभी राम नंदन पासवान बीच बचाव करने के लिए आया। तभी भतीजे ने आग बबूला होकर चाचा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली चलते ही मौके पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया और घायल अवस्था में चाचा राम नंदन पासवान को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए की निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

यह भी देखें :

फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस संबंध में डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया है कि गोली पेट में लगी हुई है, स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया है कि फिलहाल सर्जन के द्वारा इलाज जारी है।

यह भी पढ़े : बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली, मां भी घायल

Begusarai Shocking News – अजय सिंह की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...