कोलकाता से बिहार जा रही बस में मिला विस्फोटकों का जखीरा, बंगाल पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस ने किया बरामद

भारी मात्रा में देशी बम बरामद, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में

निरसा (धनबाद) : कोलकाता के बाबू घाट से बिहार के गया जा रही महारानी एक्सप्रेस बस (BR2H5211) से आर्मी इंटेलिजेंस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। यात्री बस में बम होने की सूचना मिलने पर पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) में आर्मी इंटेलिजेंस ने बस का पीछा कर कुल्टी थाना की मदद से झारखंड-बंगाल सीमा पर डीबूडीह के पास बस को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस से भारी मात्रा में देशी बम बरामद किया गया। इसके बाद बस के चालक, खलासी और कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

काले रंग के बैग में मिला देशी बम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस में काले रंग के बैग में देशी बम छिपाकर रखा हुआ था। बम वाले बैग में एक कागज भी मिला है, जिसमें बम किसके पास भेजा जाना है, उसके नाम व पता लिखा हुआ है। इसके साथ ही बमों का रेट भी लिखा हुआ है।

30 बम की कीमत 30 हजार रुपए

बंगाल पुलिस का कहना है कि बम वाले बैग में कागज भी मिला है। जिसमें कागज़ में कोड वर्ड 12461 भी लिखा हुआ है। बताया जाता है कि एक बम की कीमत एक हजार रुपये है। बैग में कुल 30 बम थे, जिनकी कीमत 30 हजार रुपए लिखा हुआ है। वहीं 5000 रुपये एडवांस जमा होने की बात भी लिखी हुई है। बैग सहित सभी बम को कुल्टी थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है।

गुप्त सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस ने की कार्रवाई

आर्मी इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि उन्हें कोलकाता बाबुघाट से ही गुप्त सूचना से जानकारी मिली थी कि बिहार के गया जाने वाली यात्री बस में बमों का भेजा जा रहा है। आर्मी इंटेलिजेंस की टीम बस का पीछा करते हुए कुल्टी थाना को सूचना दी। कुल्टी पुलिस डीबूडीह पर नाका लगाकर बस को रोका। बस के वहां रूकते ही पानागढ़ आर्मी इंटेलिजेंस की टीम और पुलिस की टीम ने तलाशी शुरू कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

आर्मी इंटेलिजेंस ने बस में छिपाकर रखे हुए बमों को बैग समेत निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस बस में सवार कुल 18 यात्रियों को अन्य बस से रवाना किया गया। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। कोलकाता से चली बस में बम किसने और कहां से भेजा पुलिस इन सभी मामलों की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा

आर्मी के अधिकारी और जवान की पत्नियों ने एसडीओ कार्यालय के सामने क्यों दिया धरना, जानिए पूरा मामला

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − five =