शिक्षक दिवस पर कैरियर जोन ने छात्रों को किया पुरस्कृत
निरसा (धनबाद) : निरसा के भालजोरिया रोड़ स्थित शिक्षा संस्थान कैरियर जोन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। 28 अगस्त को हुए कॉम्पिटिटिव एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि एवं संस्थापक ने पुरस्कृत किया है।
कैरियर जौन के संस्थापक ने बताया कि वे बच्चों को पिछले कई वर्षों से बिना शुल्क के शिक्षा दे रहे हैं। संस्था द्वारा कई प्रकार के प्रतियोगिता एवं प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता है।
मुख्य अतिथि सुनीता सिंह ने कहा कि आज के दौर में बिना शुल्क के शिक्षा देना बहुत ही बड़ी बात है। इसके लिए मैं कैरियर जोन के संस्थापक को बधाई देती हूं तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। उन्होंने कहा कि संस्था को मेरे सहयोग की जहां भी आवश्यकता पड़ेगी मैं उसके लिए हमेशा तैयार रहूंगी।
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा