Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

‘जयराम महतो को मारने के लिए दी गई सुपारी’, विधायक ने खुद किया खुलासा, DVC प्रबंधन को भी दी ये चेतावनी

बेरमो. बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) स्थित JLKM मैदान में आज जन आक्रोश महासभा का आयोजन किया गया। यह सभा DVC पावर प्लांट निर्माण के दौरान हुए विस्थापन और अधूरी नियोजन व्यवस्था को लेकर आयोजित की गई। सभा में बड़ी संख्या में विस्थापित ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।

नियोजन से वंचित 85 विस्थापितों का मुद्दा गरमाया

सभा में बताया गया कि जब DVC का पावर प्लांट बन रहा था, उस समय स्थानीय ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण की गई थी। इसके बदले में कंपनी ने नियोजन देने का वादा किया था। लेकिन अब तक सिर्फ 42 लोगों को ही नौकरी दी गई, जबकि 85 अन्य प्रभावित परिवार आज भी रोजगार से वंचित हैं।

जयराम महतो की चेतावनी

सभा के मुख्य अतिथि जयराम महतो ने DVC प्रबंधन को तीखी चेतावनी दी। उन्होंने मंच से कहा, “1991 में विस्थापन को लेकर समझौता हुआ था, लेकिन आज तक नियोजन पूरा नहीं हुआ। अब बात लाठी और गर्दन मरोड़ने की होगी। यह आंदोलन आर-पार की लड़ाई है।”

जयराम महतो ने किया बड़ा खुलासा

सभा के दौरान जयराम महतो ने एक चौंकाने वाला दावा भी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें मारने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की फिरौती (सुपारी) दी गई थी, लेकिन फिरौती लेने वाला खुद उनके पास आकर सारी बात बता गया। उन्होंने कहा, “मैं नाम नहीं उजागर कर सकता, लेकिन मुझे मरने से डर नहीं लगता। मैं जनता के लिए लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा।”

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe