Bhagalpur-भागलपुर को जल्द ही वंदे मातरम और राजधानी की सौगात मिलने जा रही है, जीएम अरुण अरोड़ा इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि उनके द्वारा दोनों ट्रेनों के लिए अनुशंसा कर दी गयी है, अगले साल से भागलपुर से वंदे मातरम और राजधानी की शुरुआत हो जायेगी. इस दौरान कई सामाजिक संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर जीएम को मेमोरेंडम भी सौंपा.
Highlights
वंदे मातरम और राजधानी की सौगात
यहां बता दें कि जीएम अरुण अरोड़ा के द्वारा मालदा के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण की शुरुआत हुई थी, इसी क्रम में जीएम अरुण अरोड़ा आज भागलपुर में थें, उनके सात मालदा डिवीजन के डीआरएम सहित रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहें.
निरीक्षण के क्रम में जीएम अपने सलून से उतरे और थोड़ी दूर घूमकर फिर वापस अपने सलून में चले गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रेलवे ने पिछले साल लोडिंग सहित रेवेन्यू के मामले में कीर्तिमान स्थापित किया है. वही इस साल भी बेहतर करने की उम्मीद है. वही भागलपुर से राजधानी ट्रेन और वंदे भारत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा किउनके द्वारा दोनों ट्रेनों के लिए अनुशंसा कर दी गयी है, अगले साल से भागलपुर से वंदे मातरम और राजधानी की शुरुआत हो जायेगी
अंजनी कुमार कश्यप भागलपुर