यूक्रेन-रूस जंग पर बोले बाइडेन- तानाशाह को चुकानी होगी कीमत

यूक्रेन-रूस जंग पर बोले बाइडेन- तानाशाह को चुकानी होगी कीमत

न्यूयॉर्क : यूक्रेन-रूस जंग पर बोले बाइडेन- तानाशाह को चुकानी होगी कीमत-

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है.

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पहला स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधन किया है.

बाइडेन ने कहा कि यूरोपियन यूनियन एकजुट है.

हम यूक्रेन के लोगों पर गर्व करते हैं. रूस के राष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए जो बाइडेन ने कहा कि,

तानाशाह को कीमत चुकानी होगी, और उसके किए की सजा देना बेहद जरूरी है.

उन्होंने कहा कि पुतिन ने सोच समझकर यूक्रेन पर हमला किया है. अब आर्थिक प्रतिबंधों से रूस कमजोर होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन इस वक्त दुनिया से इतने अलग-थलग हो चुके हैं,

जितना कि वह पहले कभी नहीं हुए.

उन्होंने कहा कि यूरोपियन यूनियन के करीब 30 देश इस वक्त यूक्रेन के साथ हैं.

यूक्रेन-रूस के युद्ध में शामिल नहीं होगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एलान किया है कि यूक्रेन-रूस के युद्ध में यूएस की सेना शामिल नहीं होगी. हम यूक्रेन की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका यूक्रेन को एक बिलियन डॉलर की मदद देने जा रहा है. बाइडेन ने कहा कि हम नॉटो देशों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यूक्रेन को एक बिलियन डॉलर की मदद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूस ने दुनिया की नींव हिलाने की कोशिश की है. रूस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम रूप पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं. सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के काफी देश यूक्रेन के साथ खड़े हैं. इस दौरान बाइडेन ने एलान किया कि अमेरिका रूस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर रहा है.

यूक्रेन के लोगों ने रूस को दिया कड़ा जवाब

बाइडेन ने कहा कि रूस ने सोचा होगा कि हम यूक्रेन को रौंद देंगे, लेकिन यूक्रेन के लोगों ने रूस को कड़ा जवाब दिया है. यूक्रेन के लोगों ने साहस दिखाया है. अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है.

सोशल मीडिया पर कसा जायेगा नकेल

उन्होंने कहा कि हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उस राष्ट्रीय प्रयोग के लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए जो वे हमारे बच्चों पर कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया कंपनियों को प्राइवेसी मजबूत करने, बच्चों के टारगेटेड विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने और टेक्नोलॉजी कंपनियों को बच्चों के प्राइवेट डेटा को रोकने की बात कही है.

कोविड से लड़ाई जारी रखने की कही बात

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि कोविड-19 के साथ जीने के बारे में उन्होंने कहा कि हम कभी भी केवल कोविड के साथ रहना स्वीकार नहीं करेंगे. हम अन्य बीमारियों की तरह वायरस का मुकाबला करना जारी रखेंगे.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =