Desk. मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 रनवे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गई। जानकारी के मुताबिक, यह A320 एयरक्राफ्ट (VT-TYA) कोच्चि से मुंबई आ रही थी और सुबह 9:27 बजे रनवे 27 पर लैंड करते वक्त टचडाउन जोन के पास फिसलकर करीब 16 से 17 मीटर बाहर निकल गई।
मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा
भारी बारिश के बीच हुए इस हादसे में विमान अनपेव्ड एरिया में चला गया और वहां से होकर टैक्सीवे पर पहुंचा, जहां पायलट ने विमान को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया और गेट तक सुरक्षित रोक दिया। इस हादसे में किसी भी यात्री या क्रू को चोट नहीं आई।
एयर इंडिया और मुंबई एयरपोर्ट का बयान
घटना को लेकर एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, “कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट AI-2744 को लैंडिंग के समय भारी बारिश का सामना करना पड़ा। टचडाउन के बाद रनवे एक्सकर्शन हुआ, लेकिन विमान सुरक्षित गेट तक पहुंच गया। सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
वहीं मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) ने भी एक बयान में कहा, “कोच्चि से आने वाली फ्लाइट को रनवे एक्सकर्शन का सामना करना पड़ा। हमारी इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें तुरंत एक्टिव हो गईं और स्थिति को संभाल लिया गया।”
रनवे को हुआ नुकसान
इस घटना में विमान के तीन टायर फट गए और मुख्य रनवे 09/27 को नुकसान पहुंचा है। एयरपोर्ट के अनुसार, रनवे की मरम्मत के लिए उसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है और सेकेंडरी रनवे 14/32 को चालू कर दिया गया है ताकि उड़ानों का संचालन प्रभावित न हो।
लगातार खराबी की खबरें
गौरतलब है कि एयर इंडिया विमानों में तकनीकी खामियों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। बीते दिन रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दिया गया था, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया था।
Highlights