सुरक्षाबलों की बड़ी उपलब्धि, मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों

Desk. खबर छत्तीसगढ़ से है। कांकेर में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये हैं। इनमें 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली डीवीसी कमांडर शंकर राव भी शामिल है। वहीं इस दौरान सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गये हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांकेर के छोटे बेठिया थाना के कलपर के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली समेत 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं इस दौरान तीन जवान भी घायल हो गये, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ भारत का नक्सल प्रभावित राज्य है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 14 जिले नक्सल प्रभावित है। इनमें बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनंदगांव, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली शामिल हैं।

Share with family and friends: