गया पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

गया : गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में लंबे समय से फरार चल रहे हैं टीपीसी के पूर्व एरिया कमांडर मनोज यादव सहित दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। इन नक्सलियों के पास से दो देशी राइफल एक देशी कट्टा और 28 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया शहर के कुजाप में एक फरार नक्सली के आने की सूचना गया पुलिस को मिली थी। इसके लिए एसटीएफ की मदद लिया गया। वहीं घेराबंदी कर वर्षों से फरार को कुख्यात नक्सली मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया। मनोज यादव जो कि कोच थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला है। जब नक्सली मनोज यादव से पूछताछ किया गया तो उसने अपने एक अन्य साथी का भी नाम लिया जो कोच थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला था विजय उर्फ मुखिया जी थे।

यह भी देखें :

पुलिस ने मुखिया के घर पर भी छापेमारी किया जहां से एक देसी कट्टा और दो राइफल समेत 28 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मनोज यादव का नक्सलियों में काफी लंबा इतिहास रहा है। कई मामले इन पर दर्ज है। फिलहाल इससे और पूछताछ की जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि इस टीम में सभी पुलिसकर्मियों को भी बेहतर काम के लिए सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़े : विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला : गया DM ने तैयारियों को लेकर की बैठक

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img