Bokaro : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, होटल से अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार…

Bokaro

Bokaro : बोकारो में उत्पाद विभाग की टीम ने एक होटल से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। मामला जरीडीह थाना अंतर्गत टाँडबालीडीह की बताई जा रही है जहां जीवन लाइन होटल से उत्पाद विभाग की टीम ने होटल से अवैध तरीके से दी जा रही कई विदेशी शराब जब्त किया है। मामले में विभाग ने होटल संचालक को गिरफ्तार किया है।

Bokaro : एक व्यक्ति गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर किया गया है। उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया और जरीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया गया। इसी दौरान जीवन लाइन होटल में तलाशी के दौरान अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया। मामले में विभाग ने होटल संचालक भोला साव को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

Share with family and friends: