चतरा : चतरा शहर में दहशत का पर्याय बन चुके सक्रिय चोर गिरोह के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गिरोह का उद्भेदन करते हुए विभिन्न जगहों से तीन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के एक बाइक, तीन मोटर पंप, एक सोलर, 5 कार्टून हल्दीराम कंपनी की नमकीन को भी बरामद किया है.
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना की स्पेशल टीम ने थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव के अजय कुमार के घर से बरामद किया. अलग-अलग इलाकों से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चतरा शहर समेत जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल तीन शातिर चोरों समेत चोरी के एक बाइक, तीन मोटर पंप, एक सोलर, 5 कार्टून हल्दीराम कंपनी के नमकीन के साथ गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी हासिल हुई है. जिसके आधार पर गिरोह में शामिल अन्य शातिर चोरों की शिनाख्त करते हुए उनकी गिरफ्तारी को लेकर नियमित छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही गिरोह में शामिल अन्य चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
रिपोर्ट : सोनू भारती
स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुए लूट का खुलासा, 9 लाख के आभूषण के साथ चार गिरफ्तार