वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को बड़ा झटका
Patna– भाजपा के साथ खटपट की खबरों के बीच विकासशील इंसान पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वीआईपी विधायक मिश्री लाल यादव, राजू सिंह और स्वर्णा सिंह ने आज विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात कर भाजपा में शामिल होने का पत्र सौंप दिया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहें.
बता दें कि वीआईपी पार्टी के अभी तीन ही विधायक हैं और खुद मुकेश सहनी एमएलसी है. जिसकी अवधि भी जून में समाप्त होने वाली है. इस प्रकार देखा जाए तो अब वीआईपी में अकले मुकेश सहनी ही रह जाएंगे, इसके साथ ही उनका मंत्री पद जाना भी तय माना जा रहा है. मुकेश सहनी के सामने विधान परिषद जाने का रास्ता भी लगभग बंद हो गया है.
विधान सभा अध्यक्ष से मिलने के बाद तीनों विधायकों ने यह दावा किया कि वे लोग वीआईपी की सीट पर चुनाव जरुर लड़े हैं लेकिन पार्टी के कारण उनकी जीत नहीं हुई है.
यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुकेश सहनी ने भाजपा के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा किया था, इसके कारण भाजपा और मुकेश सहनी के बीच खटास बनी हुई थी, मुकेश सहनी पर मंत्रिमंडल छोड़ने का दवाब भी बनाया जा रहा था. इस बीच बोचहां उपचुनाव को लेकर भी भाजपा और मुकेश सहनी आमने सामने आ गएं.
इस बीच मुकेश सहनी ने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी और वह पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के कदरदान है, उनकी नीतियों के समर्थक हैं.
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का बयान
इस बीच उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी विधायक पहले से ही भाजपा के ही साथ थें. विधान सभा चुनाव के दौरान जिनको भाजपा का टिकट नहीं दे पाये थें उनको वीआईपी से टिकट दिया था तीनों विधायक वीआईपी में खुश नहीं थें. आज तीनों विधायकों ने भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण कर ली.
मुकेश सहनी ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि हमारी ओर से यह कोशिश जारी थी कि एनडीए में सब कुछ ठीक -ठाक चले, लेकिन मुकेश सहनी ने बोचहां में अपना उम्मीदवार उतार कर गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. बोचहां में टिकट देते समय भी उन्होने परिवार वाद को बढ़ावा दिया .