पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आज अभी थोड़ी देर पहले बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया है। बीपीएससी के बेवसाइट पर रिजल्ट को अपलोड कर दिया गया है। बता दें कि अमन आनंद बीपीएससी 67वीं के टॉपर बने हैं जबकि निकिता कुमारी दूसरी टॉपर, अंकिता चौधरी को तीसरा स्थान मिला है। परीक्षा में कुल 799 अभ्यर्थी पास हुए। टॉप-10 में छह महिला शामिल हैं। इंटरव्यू में 2104 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 802 पदों पर बहाली निकली थी। टॉपर अमन आनंद बाढ़ के रहने वाले हैं।
बता दें कि बीपीएससी 67वीं फाइनल रिजल्ट में बिहार प्रशासनिक सेवा (88), बिहार पुलिस सेवा (20), स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर (21), जेल सुपरिंटेंडेंट (3), सब इलेक्शन ऑफिसर (4) और बिहार एजुकेशन सर्विस में 12 लोगों का चयन हुआ है।
रैंक-रोल नंबर-नाम-किस सेवा में हुआ चयन
1. 667077-अमन आंनद-बिहार प्रशासनिक सेवा
2. 552382-निकिता कुमारी-बिहार प्रशासनिक सेवा
3. 517318-अंकिता चौधरी-बिहार प्रशासनिक सेवा
4. 302803-खालिद हयात-बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी)
5. 439257-ऋषव आनंद-बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी)
6. 565287-प्रियांशु कुमार-असिस्टेंट प्लान ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर
7. 512549-अपेक्षा कुमारी-बिहार प्रशासनिक सेवा
8. 656873-सोनल सिंह-बिहार प्रशासनिक सेवा
9. 236259-मुकेश कुमार यादव-बिहार प्रशासनिक सेवा
10. 213694-तरूण कुमार यादव-बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी)
एसके राजीव की रिपोर्ट
Highlights

