Thursday, July 3, 2025

Latest News

Related Posts

BIG BREAKING : अवैध उत्खनन के कारण धंसी सड़क, कई के दबे होने की आशंका

निरसा (धनबाद) : गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरीजोड़ में लगभग सात फीट ग्रामीण सड़क धंस गई. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गई है.

इधर दबी जुबान में लोग यह कहते नजर आए कि पूर्व में हुए अवैध उतखनन के कारण ही सड़क धंसा है. हालांकि धंसान से किसी तरह की कोई क्षति नहीं देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अचानक सात फीट के दायरे में सड़क धंस गया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मामला धनबाद जिला के चिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरीजोड़ का है.

बताते चलें कि यह सड़क मुख्य रूप से कई गांव को जोड़ती है. जिसको लेकर स्थानीय लोग चिंतित है. हालांकि घटना के दौरान किसी तरह की अनहोनी नहीं देखी गई. घटना की खबर पाकर चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है कि आखिर किस कारण यह भू धंसान हुआ है.

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चिरकुंडा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस राहतकार्य में जुट गई है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग दबे हैं.

रिपोर्ट: संदीप

टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध खनन, एक वाहन जब्त