Patna– डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने राजधानी पटना के विक्रम थाना क्षेत्र से 4 करोड़ 16 लाख रुपये का हिरोइन जब्त किया है. जब्त हिरोइन का वजन 1 किलो 40 ग्राम है. बताया जा रहा है कि इसे झारखंड में पटना लाया जा रहा था. इसे अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बतायी जा रही है.
बता दें कि राजस्व आसूचना निदेशालय या राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), एक भारतीय खुफिया एजेंसी है, इस एजेंसी के द्वारा ही यह कार्रवाई की गयी है.
रिपोर्ट- प्रणव राज