BIG BREAKING : वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो का निधन, रिम्स में चल रहा था इलाज

रांची : जानलेवा हमले में घायल हुए वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो का निधन हो गया है. उनका निधन रिम्स में इलाज के दौरान हुआ. उनके निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से पत्रकारों में शोक की लहर है. अपराधियों ने 10 सितंबर को कोकर इलाके में वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उसके बाद उनका इलाज रिम्स के न्यूरो वार्ड में चल रहा था.

वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते कहा कि, रिम्स में इलाजरत पत्रकार बैजनाथ महतो के निधन की दुःखद खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि अत्यंत दुखद !! ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिवार के लिए हमारी संवेदनाएं.

बाबूलाल ने बैजनाथ के निधन पर जताया दुख

बीजेपी विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बैजनाथ महतो के निधन पर दुख जताया और सरकार पर निशाना साधा. बाबूलाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, विगत 10 सितंबर को अपराधियों द्वारा वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हुए हमले के बाद से अस्पताल में संघर्ष करते हुए अंततः बैजनाथ जीवन से हार गए. वास्तव में यह हार बैजनाथ या राज्य के पत्रकारों की नहीं बल्कि राज्य सरकार की हार है. यह बेहद दुःखद घटना है. विनम्र श्रद्धांजलि.

रघुवर दास ने की बैजनाथ के परिजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग

वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो के निधन पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुख जताते हुए राज्य सरकार से उनके परिजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए कहा कि, प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था का शिकार हुआ होनहार युवा पत्रकार. अपराधियों द्वारा घायल हुए बैजनाथ महतो जी के निधन की दुखद सूचना मिली. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. राज्य सरकार उनके परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दे.

अपराधियों के सामने सरकार ने टेके घुटने- सुदेश महतो

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पत्रकार बैजनाथ महतो को फाइटर बताते हुए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार को भी घेरा. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि, फाइटर पत्रकार बैजनाथ महतो को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि. वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो जिंदगी से जंग नहीं हारे बल्कि अपराध और अपराधियों के सामने सरकार ने घुटने टेक दिए. चाहे ज़िंदगी की जंग हो या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के अस्तित्व को बचाने की जंग, आप दोनों लड़ाई को एक वीर योद्धा की तरह लड़ें. झारखण्ड की माटी के लाल को मेरा नमन.

बैजनाथ का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति- नवीन जायसवाल

बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने बैजनाथ महतो के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा, रांची के पत्रकार बैजनाथ महतो जी के असामयिक निधन की सूचना मिली. बैजनाथ जी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है, कुछ दिन पूर्व अपराधियों के हमले में गंभीर रूप से घायल बैजनाथ जी का उपचार रिम्स में चल रहा था. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

बता दें कि 10 सितंबर को देर रात बेखौफ अपराधियों ने वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हत्या की नीयत से हमला किया. अपराधियों ने बैजनाथ को इतना मारा कि आगे का तीन दांत टूट कर पेट में चला गया. सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया. इसके बाद मरा हुआ समझ कर कोकर के तिरिल तालाब के पास सड़क किनारे फेंक दिया. देर रात तीन बजे पीसीआर टीम की नजर पड़ी तो उठाकर रिम्स में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा था और आज उनकी मौत हो गई.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − eight =