पटना : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी रणक्षेत्र में पूरी तरह से उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने फिर से एनडीए में रहने का ऐलान कर दिया है। साथ ही लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अपने भतीजे चिराग पासवान को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले पशुपति कुमार पारस ने एनडीए से अलग हो गए थे। साथ ही केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि एक्स पर पशुपति कुमार पारस ने फिर से मोदी का परिवार लिखकर अपडेट कर दिया है। उन्होंने लिखा कि हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है। उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़े : Big Breaking : पारस का इस्तीफा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
एसके राजीव की रिपोर्ट