दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। पीएम मोदी आज बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। बीजेपी हेडक्वार्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कई बड़े नेता व कार्यकर्ता मौजूद हैं।
बता दें कि पीएम मोदी ने बार-बार कहा है कि उनकी राय में देश में केवल चार जातियां है, युवा, महिलाएं, किसान और गरीब। इसे ध्यान में रखते हुए भाजपा के चुनावी वादों के मुख्य आकर्षण में समाज के इन चार वर्गों के उत्थान के लिए कई उपाय शामिल हो सकते हैं। बीजेपी अपने घोषणा पत्र में पीएम मोदी के संकल्पों को पूरा करने का रोडमैप पेश कर सकती है।
यह भी पढ़े : बिहार प्रदेश कार्यालय में मना बीजेपी का स्थापना दिवस
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope