चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रेलवे ट्रैक पर चार लोगों का लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। यह घटना चाईबासा के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंदपोसी रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ट्रैक पर घटी है। इनमें दो बच्चों के साथ पुरूष और महिला का कटी हुआ लाश रेलवे ट्रैक पर मिला है।
चार लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेकें जाने की सूचना मिल रही है।
एक साथ चार लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। रेलवे ट्रैक पर मिली लाश एक महिला और पुरूष का बताया जा रहा है वहीं एक आठ माह का बच्चा और दूसरा बच्ची डेढ़ साल का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-आखिर क्यों फांसी के फंदे में झूला मासूम
दोनों बच्चों को बोरा में बांध कर रेल पटरी पर फेंका गया था, वहीं महिला को हाथ व पैर रस्सी से बांध कर रखा गया था। घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर अनुमंडल के एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज पहुंच कर जांच करने में जुट गये है।इधर मामले की जांच के लिए खोजी कुता और फोरेंसिक जांच दल घटना पहुंच रही है।