दिल्ली. बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। दिल्ली के तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना जेल प्राशासन ने दिल्ली पुलिस को दी है। इसके बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं जेल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी
बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली के बुराड़ी में अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली थी। जानकारी के अनुसार, अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी। हालांकि तलाशी अभियन में मौके से कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।
वहीं कुछ दिनों पहले देश के कई एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जयपुर, गोवा, नागपुर और कानपुर समेत देश के कई एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन जांच में जुट गया था। हालांकि तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
Highlights