पटना सिटी : बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। बीते कुछ दिनों से राजधानी में आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। जिसको देखते हुए पटना पुलिस कोई कोताही नहीं बरत रही है। ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुनापुर धर्म स्कूल के पीछे कुछ अपराधी एकत्र होकर बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।
थाना ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी, उनके निर्देश पर विशेष टीम गठित
सूचना मिलते ही थाना ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी। जिनके निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य पांच-छह आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए अपराधियों की पहचान विकास कुमार और छोटू उर्फ चाइनीज के रूप में हुई है। दोनों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट भी आई है। फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
यह भी देखें :
ये अपराधी पकड़े नहीं जाते, तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी – पुलिस
पुलिस का मानना है कि यदि ये अपराधी पकड़े नहीं जाते तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। मामले की जांच जारी है। अपराधियों को पकड़ने में प्रशासन तत्परता तो दिखलाई लेकिन अपराध घटना का नाम भी नहीं ले रहे हैं अपराधी खुले रूप से अनेकों थाने में दहशत फैला रहे हैं। अपराध की योजना में अपराध की घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं और फरार भी हो जा रहे हैं। जो अपराधी फरार है उनके साथ रहने वाले तो भाग गए। प्रशासन के लिए बहुत चुनौती है कि उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लें। अब यह देखना है कि कबतक गिरफ्तारियां अपराधियों की होती है। कहीं ना कहीं वह लोग भी घटना का अंजाम देंगे। प्रशासन का दावा है कि उन लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : ठेकेदारी के विवाद में हुई थी हत्या, 3 गिरफ्तार, जिला परिषद सदस्य फरार
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights