लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने रेवाड़ी में किया एम्स का शिलान्यास

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा को बड़ी सौगात

Desk. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने प्रदेश के रेवाड़ी में एम्स का शिलान्यास किया है। साथ ही मैट्रो की भी सौगात दी है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे भी लगाए।

रेवाड़ी में सौगात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, ‘हरियाणा की डबल इंजन सरकार वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। रेवाड़ी में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूं।’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा हो रही है और इसमें सबसे पहले रेवाड़ी ही दिख रहा है। रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत प्यार करते हैं। 2013 में जब बीजेपी ने पीएम उम्मीदवार के रूप में मेरे नाम की घोषणा की, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में ही हुआ था।

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है। लोकतंत्र में सीटें महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मेरे लिए आप लोगों का आशीर्वाद बहुत बड़ी संपत्ति है। पूरी दुनिया में भारत आपके आशीर्वाद से नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है।

Share with family and friends: