भागलपुर: शुक्रवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भागलपुर में स्थित तिलकामांझी विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान जब राज्यपाल मंच पर मौजूद थे तब एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ कर मंच के काफी समीप पहुंच गया। मंच के समीप पहुंच कर युवक ने नारेबाजी शुरू कर दी और उसने वहां कुछ पर्चियां भी उड़ाई। इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गया। कुछ देर तक सुरक्षाकर्मी भी स्तब्ध रहे गये लेकिन जल्दी ही उन्हों युवक को कब्जे में किया। Bhagalpur Bhagalpur Bhagalpur Bhagalpur
यह भी पढ़ें – UPSC की परीक्षा में सफलता मिलने के बाद पैतृक गांव पहुंचे अंकित, कहा…
बताया जा रहा है कि युवक ने शिकायतें लिखी हुई पर्ची उड़ाई थी जिसमें उसने विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताएं, परीक्षा परिणामों में देरी, छात्रहितों की अनदेखी समेत कई अन्य मुद्दे लिखे हुए थे। मौके पर अन्य छात्रों ने बताया कि वह लंबे समय से अपनी बात विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रख रहा था लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रही थी। यही वजह से उसने एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल तक अपनी बात रखने के लिए राज्यपाल के समक्ष पर्चियां उड़ाई और नारेबाजी की। हालांकि सुरक्षाबल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गए।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Terrorist के सफाया के लिए विपक्ष सरकार के साथ है, महागठबंधन के कैंडल मार्च के दौरान…
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट