Big Message : एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने थपथपाई सीएम योगी की पीठ

डिजीटल डेस्क : Big Messageएनडीए की बैठक में शुक्रवार को पीएम मोदी ने थपथपाई सीएम योगी की पीठ, यह नजारा यूपी की सियासत के लिए बड़ा संदेश दे गया। दोनों नेताओं के बॉडी लैंग्वेज ने यूपी भाजपा और यूपी सरकार के लिहाज से खासा अहम माना जा रहा है। दिल्ली की सत्ता जिस यूपी से होकर निकलती है वहीं से इस बार भाजपा को झटका लगा और उसके बाद भी पीएम मोदी का सीएम योगी के लिए यह भाव और अपनापन अनकहे की बहुत कुछ कहने के लिए काफी है। इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक यूपी भाजपा के लिहाज से संगठन और सरकार के भावी स्वरूप के बारे में इसी दृश्य को सामने रखकर आकलन करने में जुट गए हैं।

संसद में इस मुलाकात का वीडियो तेजी से हुआ वायरल, आंके जा रहे सियासी मायने

दोनों के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चर्चा हो रही है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन रहा उसके बाद इस तरह से मोदी और योगी की मिलना एक अलग ही संदेश दे रहा है। दोनों के बीच काफी गर्मजोशी दिखाई दी। बैठक बाद योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोकसभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई! प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए परिवार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और 140 करोड़ परिजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय!

सीएम दिया गुलदस्ता तो पीएम मोदी ने थपथपाई पीठ

शुक्रवार को संसद भवन की पुरानी इमारत में स्थित संविधान कक्ष में राजग की बैठक की औपचारिक शुरुआत होने के बाद वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सहयोगी दलों ने अनुमोदन किया। अनुमोदन के बाद सभी नेताओं ने ध्वनि मत से मोदी को अपना नेता चुन लिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में शिरकत की। बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। बैठक के बाद मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से भेंट की और सभी का अभिवादन किया। इन सबके बीच यूपी के मुख्यमंत्री ने जब मोदी को गुलदस्ता देकर प्रणाम किया तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई। इस दौरान दोनों ही नेताओं के अंदाज ने लोगों को बरबस ही चौंकाया। दोनों नेताओं के बीच ऐसे ही अपनेपन की दो तस्वीरें वाराणसी से दो साल पहलें सुर्खियों में आई थीं। उसमें पीएम मोदी गेस्ट हाउस के लॉन में सीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखकर कुछ गुफ्तगू करते हुए नजर आए थे।

दोनों के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चर्चा हो रही है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन रहा उसके बाद इस तरह से मोदी और योगी की मिलना एक अलग ही संदेश दे रहा है
एनडीए की बैठक में पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात का दृश्य

पीएम ने सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को किया सिर झुकाकर प्रणाम

शुक्रवार को राजग की बैठक में कार्यवाहक पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि जो साथ विजयी होकर आए हैं, वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है, उन लोगों ने न दिन देखा, न रात देखी। इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ, परिश्रम किया है, मैं आज संविधान सदन से उन्हें सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। साथियों मेरा बहुत सौभाग्य है कि एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर मुझे नया दायित्व दिया है। इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत जीवन में मुझे जवाबदारी का एहसास करता हूं। 2019 में जब आप सभी ने मुझे नेता के रूप में चुना था, तब मैंने एक बात पर बल दिया था- विश्वास। आज जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि हमारे बीच विश्वास का सेतु बहुत मजबूत है। अटूट रिश्ता विश्वास के मजबूत धरातल पर है। ये पल भावुक करने वाला भी है। आप सबके प्रति जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है।’

एनडीए के पुरनियों को पीएम मोदी ने किया याद

पीएम मोदी ने कहा, ‘जो राजनीति के विशेषज्ञ हैं, अगर वे मुक्त मन से वे सोचेंगे तो पाएंगे कि एनडीए सत्ता प्राप्त करने या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है। यह राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से प्रतिबद्ध समूह है। तीस साल का लंबा कालखंड रहा है। यह भारत की राजनीतिक व्यवस्था में ऑर्गेनिक अलायंस है। श्रद्धेय अटलजी, प्रकाश सिंह बादल, बाला साहेब ठाकरे, जॉर्ज फर्नांडीज, शरद यादव जैसे अनगिनत नामों ने जिस बीज को बोया था, जनता के विश्वास से सींचकर यह वटवृक्ष हो गया है। हम सबके पास ऐसे महान नेताओं की विरासत है। बीते 10 वर्ष में हमने एनडीए की उसी विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। एनडीए के लोगों में एक साझा चीज नजर आती है। वह है- गुड गवर्नेंस। सभी को जब-जब मौका उन्होंने गुड गवर्नेंस दिया है। एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस पर्यायवाची बन जाता है। हम सभी के कार्यकाल में, चाहे मैं गुजरात में रहा हूं, या चंद्रबाबू आंध्र में रहें हों या नीतीश जी ने बिहार की सेवा की हो, हम सभी के केंद्र में गरीब का कल्याण रहा है। देश ने एनडीए के गरीब कल्याण के, सुशासन के 10 साल को न सिर्फ देखा है, बल्कि जिया है। सरकार क्यों होती है, किसके लिए होती है, कैसे काम करती है, इसे पहली बार जनता ने अनुभव किया है। वरना जनता और सरकारों के बीच खाई की व्यवस्था बनी हुई थी, हमने उसे पाट दिया है।’

Related Articles

Video thumbnail
पूर्व मंत्री बहुत बड़े कलाकार है, नटवरलाल हैं - किसके लिए सरयू राय ने कही ये बातें
00:58
Video thumbnail
हजारीबाग में मनाया जा रहा झामुमो का 46 वां स्थापना दिवस समारोह, शामिल होंगे CM हेमंत सोरेन | 22Scope
05:04
Video thumbnail
जनता किसको गुनहगार मानेगी, यह तो जनता तारेगी ! Jharkhand News | News 22Scope | Today News |
06:13
Video thumbnail
ED के छापेमारी के बाद सरयू राय का बड़ा आरोप, कहा- मंत्री के संरक्षण में हुआ ... @22SCOPE
06:54
Video thumbnail
JMM ने ED की छापेमारी, रघुवर दास के आरोप, बोकारो लाठीचार्ज पर क्या कहा?BJP को घेरते दे दिया ये जवाब…
10:02
Video thumbnail
JSSC सफल अभ्यार्थियों का दुख, 35 _-40 लाख का ताना दे आत्मसम्मान को पहुंचाया जा रहे ठेस
11:13
Video thumbnail
वक्फ संशोधन बिल पर BJP नेता अमर बाउरी ने दी प्रतिक्रिया, कहा आदिवासी समुदाय के लिए... | 22Scope
02:10
Video thumbnail
पिठोरिया और सिरमटोली FIR मामले को लेकर क्या बोले आदिवासी नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा
09:53
Video thumbnail
AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो ने वक्फ बिल और राज्य की लॉ एंड ऑर्डर पर क्या कहा ? Jharkhand News | 22Scope
03:21
Video thumbnail
हजारीबाग के गांधी मैदान में राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, भजन गायिका शहनाज अख्तर ने बांधा समां
02:54
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -