Big police reform in Bihar- अनुसंधान और कानून व्यवस्था के लिए होगी अलग-अलग टीम, 60 दिनों में पूरा करना होगा अनुसंधान

Big police reform in Bihar-कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश हुए सख्त 

  •  प्रति एक लाख की जनसंख्या पर 150 से 160 पुलिस बल की तैनाती
  • 60 दिनों के अन्दर पुरा करना होगा अनुसंधान
  • एक टीम करेगी अनुसंधान जबकि दूसरी टीम करेगी कानून व्यवस्था की निगरानी 
  • थानों का होगा आधुनिकीकरण 

Patna– राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्ने मार्ग पर उच्च स्तरीय बैठक की.

बैठक में पुलिस आधुनिकीकरण को लेकर व्यापक चर्चा हुई.

इसके साथ ही पुलिस आधुनिकीकरण को लेकर अधिकारियों को भी कई दिशा निर्देश दिए गए.

पुलिस सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम  उठाते हुए  पुलिस बल को दो हिस्सों में बांटे जाने का निर्णय किया गया है.

पुलिस की एक टीम जहां अनुसंधान का काम करेगी वहीं दूसरी टीम कानून व्यवस्था की निगरानी करेगी.

प्रति एक लाख की जनसंख्या पर 150 से 160 पुलिस बल की तैनाती होगी. किसी भी हालात में अनुसंधान को 60 दिन के अन्दर पूरा करना होगा.

सेवानिवृत हो रहे पुलिसकर्मियों के खाली पदों को भरने के अलावा पुलिस बल में जरूरत के मुताबिक नये पदों का भी सृजन होगा.

थानों के दिन भी फिरेंगे, अब उन्हे यथाशीध्र भवन उपलब्ध करवा दिया जाएगा.  इसमें महिला शौचालय और स्नानघर की भी सुविधा होगी.

रिपोर्ट- प्रणय राज 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *