अमीषा पटेल को बड़ी राहत, 2.75 करोड़ के चेक बाउंस मामले का निपटारा

अमीषा पटेल को बड़ी राहत, 2.75 करोड़ के चेक बाउंस मामले का निपटारा

रांची: फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चेक बाउंस मामले में शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को पूरी रकम, 2 करोड़ 75 लाख रुपए, चुका दी है। अंतिम किस्त के रूप में बकाया 19 लाख रुपए का भुगतान उन्होंने 14 लाख और 5 लाख रुपए की दो किस्तों में किया। इस प्रकार, 2018 से चल रहे चेक बाउंस के मामले का निपटारा हो गया है।

शुक्रवार को, शिकायतकर्ता ने अपने अधिवक्ता विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव के माध्यम से न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में याचिका दाखिल की, जिसमें यह अनुरोध किया गया कि समझौते के अनुसार पूरी रकम मिल चुकी है और केस को निष्पादित कर दिया जाए। इस निर्णय से अमीषा पटेल को बड़ी राहत मिली है।

इससे पहले, 17 जून 2023 को अमीषा पटेल को रांची की निचली अदालत में सरेंडर कर जमानत लेनी पड़ी थी। नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत में अमीषा पटेल और अजय कुमार सिंह के बीच ऑनलाइन समझौता हुआ था, जिसमें 2.75 करोड़ रुपए चुकाने पर सहमति बनी थी।

Share with family and friends: