Human Trafficking: रांची के धुर्वा से लापता अंश और अंशिका की बरामदगी पर डीजीपी ने बड़ा खुलासा किया। मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क से जुड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार।
Human Trafficking रांची : रांची के धुर्वा इलाके से लापता हुए मासूम भाई बहन अंश और अंशिका की सकुशल बरामदगी के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने एक अहम प्रेस वार्ता की। डीजीपी ने कहा कि यह मामला सिर्फ दो बच्चों की गुमशुदगी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह राज्य पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई में से एक रही है, जिसमें कई जिलों की पुलिस टीमें एक साथ लगी हुई थीं।
Key Highlights
धुर्वा से लापता अंश और अंशिका की सकुशल बरामदगी
डीजीपी ने मामले को मानव तस्करी से जुड़ा बताया
कई जिलों की पुलिस टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया
दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों झारखंड के बाहर के
जांच में बड़े संगठित गिरोह की आशंका
Human Trafficking : मानव तस्करी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं आरोपी
डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ है। अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो झारखंड के बाहर के रहने वाले हैं। पुलिस को आशंका है कि इन दोनों के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है, जो बच्चों की अवैध खरीद फरोख्त और तस्करी में संलिप्त हो सकता है। इसी कारण कई महत्वपूर्ण जानकारियां जांच को प्रभावित होने से बचाने के लिए फिलहाल सार्वजनिक नहीं की जा रही हैं।
Human Trafficking :जांच टीम को मिलेगा सम्मान
डीजीपी ने अंश और अंशिका की सुरक्षित बरामदगी के लिए अभियान से जुड़े सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने इस संवेदनशील मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्हें सम्मानित करने की अनुशंसा की जाएगी। डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए कार्रवाई तेज की जाएगी।
Highlights

