पटना : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही राजद के साथ आ सकते हैं. इस बात की जानकारी राजद नेता तेज प्रताप यादव ने दी है. तेजप्रताप ने कहा कि बस 4 दिन का इंतजार करिए, सब पता चल जाएगा.
दरअसल विधायक तेजप्रताप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए एनडीए पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दवा करते हुए कहा कि चार दिन के अंदर जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल होंगे और बिहार की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी से कोई नाराजगी नहीं है. उनसे मेरी बात लगातार हो रही है. मुकेश सहनी मेरे छोटे भाई हैं. मुकेश सहनी आरजेडी के साथ आएंगे. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए से नाराज हैं. हम उनको भी अपने साथ लाएंगे. बस 4 दिन का इंतजार है. फिर सब कुछ साफ हो जाएगा. चार दिन बाद सभी आरजेडी के साथ आएंगे.
तेजस्वी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर तेज प्रताप ने ये कहा
लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने राजद के कार्यसमिति की होने वाली बैठक पर कहा कि इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के आने का पता नहीं है. लेकिन सुनने में आ रहा है कि वह जरूर आएंगे. तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू यादव जब राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ही. और वे जिस तरीके से संगठन को चला रहे हैं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष वही रहेंगे. लालू यादव संगठन को बहुत ही अच्छे तरीके से चला रहे हैं. वहीं बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर तेज प्रताप ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है. आरजेडी ने शुरू से मांग की है. मेरी मां राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री रहते हुए विशेष राज्य के दर्जे का मांग की थी.
रिपोर्ट: प्रणय
अब आ गया है वक्त पर्दे को बेपर्दा करने का- तेजप्रताप, देखिये अब कौन होगा बेपर्दा