बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधेपुरा की 4 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, टक्कर में JDU, RJD और VIP
मधेपुरा : जिले की चार विधानसभा सीटों पर कुल 37 उम्मीदवार मैदान में वहां पहले चरण में चुनाव होना है। इनमें चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला जदयू, राजद और जनसुराग के बीच है।
मधेपुरा जिले में कुल चार विधानसभा हैं। चारों विधानसभा मिलाकर सभी दलों के 37 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें आलमनगर विधानसभा त्रिकोणीय मुकाबला जदयू, वीआईपी और जन सुराज के बीच है। जिसमें पांच निर्दलीय हैं और मुख्य मुकाबला जदयू, जन सुराग और वीआईपी के बीच है। जिसमें से नरेंद्र नारायण यादव जनता दल यूनाइटेड एवं नवीन निषाद विकासशील इंसान पार्टी और सुबोध कुमार सुमन जन सुराज पार्टी से है।
वहीं बिहारीगंज विधानसभा में कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं और जिसमें निरंजन कुमार मेहता जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी रेणु कुमारी के बीच सीधा मुकाबला है।
सिंघेश्वर विधानसभा पर कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें मुख्य मुकाबला चंद्रहास चौपाल राष्ट्रीय जनता दल और रमेश ऋषि जनता दल यूनाइटेड के बीच है।
मधेपुरा विधानसभा में कुल 12 प्रत्याशी है जिनमें कविता कुमारी साहा जनता दल यूनाइटेड से उनकी टक्कर में प्रोफेसर चंद्रशेखर राष्ट्रीय जनता दल से और प्रणव प्रकाश निर्दलीय के बीच सीधा त्रिकोणीय मुकाबला है।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव : RJD-51 यादव, 19 मुस्लिम, BJP-21 राजपूत, 16 भूमिहार…
रमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights