पटना : बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू होने वाला है। बिहार विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया। स्पीकर के पद से अवध बिहारी चौधरी हटाए गए। अवध बिहारी चौधरी अपनी कुर्सी छोड़ दी है। जदयू के महेश्वर हजारी कार्यकारी अध्यक्ष बने। 38 सदस्य से ज्यादा होने के कारण स्पीकर आसन से हटेंगे।
आपको बता दें कि स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ। स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुआ। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ मत मिला जबकि पक्ष में मत मिला।
बता दें कि राजद के विधायक नीलम देवी, चेतन आनंद और प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष के साथ बैठे हैं। वहीं बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तीनों राजद विधायक को विपक्ष में बैठने की मांग अध्यक्ष से रखी। वहीं कांग्रेस से विश्वनाथ राम सदन नहीं पहुंचे हैं। जदयू के विधायक इंजीनियर संजीव विधानसभा पहुंचे। बीजेपी के एमएलसी व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सदन से बाहर गए।
एसके राजीव और अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट