पटना: चुनाव आयोग के द्वारा बिहार में कराए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। बुधवार की अहले सुबह से बिहार में बंद का असर दिखने लगा है। प्रदर्शनकारियों ने जगह जगह पर रेल और रोड को जाम करना शुरू कर दिया है। भोजपुर के आरा के प्राइवेट बस स्टैंड पर महागठबंधन के नेताओं में भाकपा माले के सांसद सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में सड़क जाम किया। इसके साथ ही जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई जगदीश के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बिहिया रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोक दिया और प्रदर्शन किया।
राजद नेताओ ने दरभंगा जंक्शन पर नमो भारत ट्रेन का चक्का जाम कर NDA सरकार व चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को बंद करने की मांग की। वही रेल चक्का जाम कर रहे राजद नेता प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य कमजोर और पिछड़े वर्गों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश है। केंद्र की सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य करवा रही है। वही भोलू यादव ने कहा कि अगर सरकार हम लोगों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम लोग आंदोलन को उग्र करेंगे।
जहानाबाद में महागठबंधन के हड़ताल को ट्रेड यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया और रेल रोड को जाम किया। एक तरफ बंद समर्थकों ने जहानाबाद के अहले सुबह बत्तीस भावरियां के समीप एनएच-83 को जाम कर सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी। बंद समर्थकों ने जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पटना गया पैसेंजर ट्रेन को भी रोककर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच प्रदर्शकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाकर परिचालन को सामान्य कर दिया है। सड़क पर बंद समर्थकों का प्रदर्शन जारी है।
पूर्वी चंपारण में भी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ल मोतिहारी के छतौनी बरियारपुर और मीना बाजार सहित विभिन्न चौक चौराहों पर बिहार बंद को सफल बनाने के लिए एनएच 27 A को जाम कर दिया और चुनाव आयोग से मतदाता पुनरीक्षण कार्य को रोकने की मांग की। वही कार्यकर्ताओं ने बिहार बन्द के दौरान गाड़ियों को रोकते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद यह वोटबंदी चुनाव आयोग के द्वारा किया जा रहा है जिससे गरीबों की परेशानी बढ़ गई है इसी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मतदाता पुनर्निरीक्षण के विरोध में बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना अंतर्गत जलगोबिंद चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने NH 31को जाम कर नारेबाजी की। बाढ़ जिला राजद के पूर्व प्रवक्ता मिथलेश यादव के नेेतृत्व में सड़क जाम कर नारेबाजी की। इसके साथ ही पटना सिटी के जीरो माइल गया मोर बस स्टैंड के पास कांग्रेस और पप्पू यादव के समर्थक ने आगमन को ठप कर दिया आगजनी कर प्रदर्शन की।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मंत्री जीवेश मिश्रा से भाजपा नेता ने की मुलाकात, की ये मांग…