Monday, August 4, 2025

Related Posts

एक बार फिर से टूटा उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद का मंच  

Begusarai- मंच टूटने के लिए विख्यात रहे बिहार का उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद का मंच टूट गया. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही गांव की है. ताराकिशोर प्रसाद महर्षी परमहंस जी के जंयती शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे थें. उनके साथ जदयू और भाजपा के कई विधायक और नेता मौजूद थें.

पहले भी टूटता रहा है तारकेश्वर प्रसाद का मंच

कार्यक्रम स्थल पर पहले फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया गया. तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इसी बीच अचानक से मंच ध्वस्त होकर भर्राकर गिर गया. इसके साथ ही  मंच पर मौजूद बेगूसराय के नगर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष नंदलाल राय, भाजपा के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश राय, पूर्व सरपंच रामनरेश निषाद समेत दर्जनों लोग मंच के नीचे गिर पड़े.

जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय का दाहिना पैर टूट गया. उन्हे बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही कि उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को ज्यादा चोट नहीं आयी. यहां बता दें कि इसके पहले भी कई बार तारकेश्वर प्रसाद का मंच टूटता रहा है. जानकार तो यह भी बतलाते हैं कि जब भी तारकेश्वर प्रसाद का मंच टूटता है, उन्हे एक और राजनीतिक उपलब्धि हासिल होती है.

नाराज कांग्रेसियों के जख्मों पर समन्वय समिति का मरहम

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe