पटना : Bihar Board 10th Result – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 10वीं के 15.88 लाख छात्रों का इंतजार आज यानी 29 मार्च को खत्म हो गया। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया। कुल 82.11 फीसदी छात्र पास हुए है। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 15 लाख 58 हजार 77 छात्र बैठे थे, इनमें से कुल 12 लाख 89 हजार 294 छात्र पास हुए हैं। दोपहर 12 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी परीक्षा फल का परिणाम घोषित किया। बिहार बोर्ड में इतने फीसदी बच्चे पास हुए।
Highlights
Bihar Board 10th Result : 2 लड़कियों और एक लड़के ने किया टॉप, 489 नंबर
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार तीन स्टूडेंट्स टॉप किया है। बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा में दो लड़कियों और एक लड़के ने टॉप किया है। तीनों ने 500 में 489 नंबर पाया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा ने टॉप किया है। तीनों स्टूडेंट्स ने 489 नंबर (97.80 फीसदी) हासिल किए हैं।
यह भी देखें :
मैट्रिक के पहले टॉपर को मिलेंगे 2 लाख नगद
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पिछले साल टॉपर्स को दी जाने वाली इनामी राशि को इस बार दोगुना कर दिया गया है। अब 10वीं कक्षा के टॉप करने वाले छात्रों को पहले से कहीं ज्यादा पुरस्कार मिलेगा। इस साल जो छात्र पहला स्थान हासिल करेंगे, उन्हें दो लाख रुपए की नकद राशि दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें एक लैपटॉप, सम्मान पत्र और मेडल भी प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Breaking : Bihar Board 10th Result हुआ जारी, 82.11 फीसदी छात्र हुए पास
महीप राज और नेहा गुप्ता की रिपोर्ट