पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BIHAR BOARD) लगातार रिकॉर्ड बना रही है। एक बार फिर BIHAR BOARD मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के महज एक महीने में घोषित कर इतिहास रचने जा रही है। बिहार बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के अनुसार रविवार को दोपहर करीब दो बजे तक बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। मैट्रिक परीक्षा परिणाम बोर्ड के सचिव आनंद किशोर करेंगे जबकि समारोह में शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
WJAI का कई स्तर पर विस्तार, जोड़े गए दर्जन भर से अधिक नए सदस्य, दी गई नई जिम्मेदारी
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम अपने ऑफिसियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति रिजल्ट जारी करते समय प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रिजल्ट, टॉपर, मेरिट लिस्ट, पास परसेंटेज आदि की भी घोषणा करेगा। बता दें कि बिहार बोर्ड ने वर्ष 2022 और 2023 में भी परीक्षा परिणाम 31 मार्च को ही घोषित किया था।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/