Bihar Business Connect-2024 : अलग-अलग क्षेत्रों में कई MOU पर हुआ साइन

Bihar Business Connect-2024 : अलग-अलग क्षेत्रों में कई MOU पर हुआ साइन

पटना : Bihar Business Connect-2024 का आज दूसरा दिन है। पटना के बापू सभागार में यह मीट आयोजित हो रहा है। दूसरे दिन एक लाख करोड़ से अधिक के औद्योगिक निवेश के करार किए जाएंगे। आज के इस बिजनेस कनेक्ट में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजेंद्र कुमार यादव और उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा के अलावा बिजनेस से संबंधित लोग शामिल हैं। बता दें कि उद्योग विभाग से उच्चस्तरीय विमर्श के बाद 350 से अधिक निवेशकों ने बिहार में निवेश की इच्छा जाहिर की है। इसको लेकर संबंधित कंपनियों ने लेटर ऑफ इंटेंट दिए हैं। शुक्रवार को संबंधित कंपनियां मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) पर हस्ताक्षर करेंगी।

Best GPS in India

Bihar Business Connect-2024 :

आपको बता दें कि बिहार में Bihar Business Connect-2024  का दूसरे दिन एक लाख 80 हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन हुआ। सन पेट्रो प्राइवेट लिमिटेड के साथ 36,700 हजार करोड़ का एमओयू साइन हुआ। एनएचपीसी के साथ 5500 करोड़ रुपए का एमओयू साइन हुआ। एसएलएमजी कोको कोला के साथ 3000 करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया गया। श्री सीमेंट के साथ 800 करोड़ रुपए का एमओयू साइन हुआ। हल्दी राम स्नेक के साथ 300 करोड़ रुपए का एमओयू साइन हुआ। कल आईटी सेक्टर में चार हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन हुआ था। पिछले साल 53 हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन हुआ था।

यह भी देखें :

Best GPS in Jharkhand

Bihar Business Connect-2024 के मंच से विजय सिन्हा ने कहा- उद्यमियों का बिहार में स्वागत है

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि उद्योगपति के स्वागत किया। बिहार इतिहास का अगुआ रहा है। आजादी के बाद बिहार-झारखंड जब साथ था उस समय कई उद्योगपति बिहार में निवेश करती रहती थी। बिहार उद्योग के क्षेत्र में आगे रहा है। रतन टाटा जैसे लोग उद्योगपति इनवेस्ट किया जिसके बाद जमशेदपुर टाटा नगर के नाम से जाना जाता है। आज बिहार में नई फिल्म नीति-2024 को हमलोग ने लाया है। सभी उद्योगपति को धन्यावाद देते हुए कहा कि बिहार क्राइम मुक्त बना है।

बिजनेस कनेक्ट 2024 के मंच से विजय सिन्हा ने कहा- उद्यमियों का बिहार में स्वागत है

यह भी पढ़े : iPhone बनाने वाली कंपनी भी करेगी बिहार में निवेश, अब तक एक लाख करोड़ रूपये के निवेश का मिला कन्फर्मेशन

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: