Bihar By Election : NDA का है बल्ले बल्ले तो राजद ने खोया, जन सुराज का…

Bihar By Election

पटना: बिहार के चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव का रुझान सामने आने लगा है। रुझानों को देखते हुए सभी पार्टियों के उम्मीदवार के साथ ही उनके आलाकमान की भी धड़कनें तेज हो रही हैं। मतगणना के अनुसार इमामगंज विधानसभा सीट पर नौ नौ राउंड की गिनती के बाद हम की दीपा मांझी राजद के रौशन मांझी को 3718 पछाड़ कर आगे चल रही हैं। दीपा मांझी 38064 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं जबकि राजद के रौशन मांझी अब 34346 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हो गए हैं वहीं जन सुराज के जितेंद्र पासवान 28025 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

रामगढ विधानसभा सीट पर पांच राउंड की गिनती के बाद बसपा के सतीश यादव लगातार सबसे अधिक वोट 31036 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं तो दूसरे नंबर पर 27923 वोटों के साथ भाजपा के अशोक सिंह और 17446 वोटों के साथ राजद के अजीत सिंह तीसरे नंबर पर जबकि जन सुराज के सुशील कुमार सिंह 1377 वोट के साथ चौथे नंबर पर चल रहे हैं।

बेलागंज विधानसभा सीट पर छः राउंड की गिनती के बाद जदयू की मनोरमा देवी 10387 वोटों से लीड कर रही हैं। मनोरमा देवी 38168 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं। वहीं राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को 27781 वोटों के साथ दूसरे नंबर और जन सुराज के मोहम्मद अमजद 10162 वोट के साथ चल रहे हैं।

तरारी विधानसभा सीट पर छः राउंड की गिनती के बाद भाजपा के विशाल प्रशांत 42823 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं जबकि भाकपा माले के राजू यादव 32622 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और जन सुराज की किरण सिंह को 2851 वोट प्राप्त हुआ है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Counting के बीच गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Bihar By Election Bihar By Election Bihar By Election

Bihar By Election

Share with family and friends: