पटना: मार्च महीने में ही बिहार में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया। भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली और बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम के करवट बलदने के बाद बिहार में मौसम सुहाना तो हुआ साथ दिन में ही अँधेरे जैसा माहौल हो गया है। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में बुधवार और गुरुवार को बारिश होने के बाद मौसम ठंडा हो गया है। बारिश के बाद लोगों ने अपने छाते निकाल लिए हैं तो दूसरी तरफ काले बादल ने आसमान को ढंक लिया है। Bihar
यह भी पढ़ें – छात्रा को परिजनों ने डांटा तो प्रेमी से मिलने निकल गई Indore, प्रेमी ने रास्ते में ही किया ऐसा कि…
बारिश के साथ ही तेज हवा भी चल रही है जिसकी वजह से राजधानी में पारा गिर गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में तेज हवा के साथ बारिश होने की आशंका जाहिर करते हुए वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अगर जरूरत न पड़े तो घरों से बाहर न निकलें। बता दें कि बुधवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के दौरान वज्रपात की वजह से करीब 20 लोगों की मौत हो गई जबकि कई जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है। Bihar Bihar Bihar
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अश्विनी कुमार चौबे की बड़ी मांग, कहा- CM नीतीश कुमार को मिले उपप्रधानमंत्री का दर्जा…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट