सहरसा: खगड़िया में दो दिवसीय 13वां बिहार डेंटल कांफ्रेंस आयोजित की गई। कांफ्रेंस में राज्य के विभिन्न जिले से आये इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक पर बाहर से आए हुए डेलिगेट्स ने एकेडमिक एक सेशन किया। बिहार डेंटल एसोसिएशन के OGM मीटिंग में नए सत्र 2025 के लिए विभिन्न विभिन्न पद पर पूरे बिहार से आए चिकित्सकों को पदभार देकर सम्मानित किया गया।
सहरसा कोशी ब्रांच के डॉक्टर प्रभात भास्कर को पूरे बिहार इंडियन डेंटल एसोसिएशन का CDH Convenor एवं सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ मेंबर इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार का बनाया गया। आई एम ए- सहरसा के सभी प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने उन्हें दूरभाष एवं सोशल मीडिया पर बधाई दी। साथ ही अभी तक के इतिहास में पहली बार सहरसा जिला को सत्र 2025 के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस का होस्ट करने का सहरसा कोशी ब्रांच को दायित्व इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सेक्रेटरी कुमार मानवेंद्र द्वारा OGM मीटिंग खगड़िया सर्वसम्मति से सौंपा गया।
यह बहुत गौरव की बात है कि सहरसा जैसे सुदूर क्षेत्र में इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन होगा जिसमें देश के विभिन्न विभिन्न उच्च स्तर के डेंटल सर्जन शिरकत करेंगे और अपने अनुभव और योग्यता को एकेडमिक सेशन द्वारा और डेमो द्वारा पूरे बिहार के दंत चिकित्सक को एकेडमिक सेशन देंगे। इसके लिए पूरे ब्रांच के दंत चिकित्सक एवं IMA के अध्यक्ष एवं सचिव ने सहरसा कोशी ब्रांच की सभी सदस्य को बधाई दी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Khagaria Police ने 50 हजार के इनामी कुख्यात को दबोचा, हथियार भी बरामद
सहरसा से संजीव सिंह की रिपोर्ट
Bihar Dental Conference Bihar Dental Conference Bihar Dental Conference
Bihar Dental Conference