Bihar: 6 बजे तक न निकलें घरों से, बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा ‘काफी तेज…’

पटना: बिहार में भीषण गर्मी के बीच राहत देने के लिए बारिश तो शुरू हुई लेकिन अब यह बारिश परेशानी का सबब बनती जा रही है। राज्य में मौसम की स्थिति देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से शाम तक घरों से नहीं निकलने की अपील की है। Bihar Bihar 

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अरिरया, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार जिले के लिए अलर्ट जारी करते हुए लोगों से शाम सवा 6 बजे तक घरों से नहीं निकलने की अपील की है।

यह भी पढ़ें – Bihar: भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने…

आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में बताया गया है कि पश्चिम बिहार से पूर्वी बिहार की तरफ आंधी तूफान जैसी हवा बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश और वज्रपात हो सकती है, इसलिए सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहें। बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में बताया गया है कि बिहार के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है और इस दौरान हवा भी 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Bihar में जल्द ही बनेगा होमियोपैथी कॉलेज सह अस्पताल, पटना में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा….

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img