Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

Bihar Election 2025: मुख्य निर्वाचन आयुक्त Gyanesh Kumar की टीम पटना पहुंची, चुनावी तैयारियों की होगी समीक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की टीम पटना पहुंची। दो दिवसीय दौरे में आयोग कई अहम बैठकें करेगा।


Bihar Election 2025: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु एवं डॉ. विवेक जोशी की टीम शुक्रवार देर शाम पटना पहुंच गई। चुनाव आयोग की इस यात्रा ने राज्य में राजनीतिक हलचल और तेज कर दी है।

चुनाव आयोग की टीम का यह दौरा दो दिवसीय है। शनिवार को होटल ताज में आयोग विभिन्न बैठकों के जरिए चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा। सबसे पहले आयोग की टीम विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से संवाद करेगी और उनके सुझावों व अपेक्षाओं को सुनेगी।


Key Highlights

  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार समेत चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची।

  • दो दिवसीय दौरे में आयोग राजनीतिक दलों और अधिकारियों संग बैठक करेगा।

  • पहले दिन राजनीतिक दलों से संवाद, उसके बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा।

  • रविवार को प्रवर्तन एजेंसियों और राज्य पुलिस नोडल अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

  • सीईसी रविवार को प्रेस वार्ता में चुनावी तैयारियों की जानकारी साझा करेंगे।


Bihar Election 2025:

इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, उप महानिरीक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और वरीय पुलिस अधीक्षकों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक का मकसद विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना है।

रविवार को आयोग की टीम प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों से मुलाकात करेगी। इसमें चुनाव के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रवर्तन उपायों पर चर्चा होगी। साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक प्रस्तावित है।

Bihar Election 2025:

इसके उपरांत मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें राज्य स्तर पर चुनाव संबंधी समन्वय और व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।

अंतिम दिन रविवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार प्रेस वार्ता करेंगे और चुनावी तैयारियों को लेकर आयोग की समीक्षा रिपोर्ट और अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देशों को सार्वजनिक करेंगे।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe