Highlights
Bihar Election 2025: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। इस अटकल को मजबूती तब मिली जब उन्होंने हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
Bihar Election 2025: भाजपा नेताओं से मुलाकात
बीते रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें मैथिली ठाकुर और उनके पिता रमेश ठाकुर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ नजर आ रहे हैं। तावड़े ने पोस्ट में लिखा, “1995 में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़ गए थे, उन परिवारों की बेटियां आज बदलते बिहार को देखकर वापस लौट रही हैं। सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी से मिलकर आग्रह किया कि वे बिहार के विकास में योगदान दें।”
Bihar Election 2025: मैथिली का चुनाव लड़ने का इरादा
इस मुलाकात के बाद मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि, “हम लोगों ने भाजपा की सदस्यता लेने की बात तय कर ली है। मैथिली ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा तो वह बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं।”
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने कहा
मैथिली ठाकुर ने भी X पर एक पोस्ट कर अपनी भावनाएं साझा कीं, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूर दृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। श्री नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी का आभार।”
कौन हैं मैथिली ठाकुर?
मैथिली ठाकुर मूल रूप से मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं। उन्हें बिहार का स्टेट आइकॉन भी घोषित किया गया है। वे भारतीय शास्त्रीय और लोक संगीत में प्रशिक्षित हैं। 2021 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी का ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार’ भी मिल चुका है। वे अपने भाइयों के साथ सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हैं।