जून में बिहार को मिली तीन एतिहासिक सौगात, राघोपुर पटना समेत…

राजधानी को जून में मिली तीन ऐतिहासिक सौगात। राघोपुर पुल, मीठापुर-महुली फोरलेन और डबल डेकर फ्लाईओवर से खुलेगा विकास का द्वार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार राज्य के विकास और आधुनिक आधारभूत संरचना के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है। सिर्फ जून में ही राजधानी पटना को तीन ऐतिहासिक परियोजनाएं प्राप्त हुई हैं। ये परियोजनाएं केवल यातायात और संपर्क व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली नहीं हैं, बल्कि राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच और प्रतिबद्धता को दर्शाता है । राघोपुर को गंगा पर एक नए पुल से जोड़ने की मंजूरी, मीठापुर-महुली फोरलेन सड़क का लोकार्पण और पटना का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, ये तीनों परियोजनाएं आने वाले समय में राजधानी के साथ-साथ पूरे राज्य को सामाजिक और आर्थिक गति देने का काम करेंगी।

राघोपुर दियारा को मिली राजधानी से सीधी राह

23 जून को बिहार के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन परियोजना के प्रथम चरण में राघोपुर को एनएच-31 से जोड़ने वाले पुल का लोकार्पण किया। वर्षों से नावों के भरोसे राजधानी से जुड़ाव रखने वाले राघोपुर वासियों के लिए यह पुल एक वरदान बनकर आया है। मानसून में संपर्क टूट जाना, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं से वंचित रहना और रोजगार के अवसरों से कटे रहना अब बीते दिनों की बात हो जाएगी। इस पुल के माध्यम से पटना, हाजीपुर और दियारा क्षेत्र के गांवों के बीच न केवल सीधा और सुलभ संपर्क स्थापित हुआ है, बल्कि यह क्षेत्र अब राज्य के विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुका है।

यह भी पढ़ें – पुनौराधाम मंदिर निर्माण की तरफ एक और कदम, सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर लिखा…

मीठापुर-महुली फोरलेन: पटना को मिला दक्षिणी विकल्प

पटना में यातायात के दबाव को कम करने और दक्षिणी क्षेत्रों को राजधानी से बेहतर तरीके से जोड़ने के उद्देश्य से 1400 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मीठापुर-महुली-पुनपुन फोरलेन परियोजना की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किए गए इस एलिवेटेड-सह-एटग्रेड सड़क का मार्ग भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक है, जो दक्षिण पटना के लाखों निवासियों के लिए राहत लेकर आया है। इससे न केवल वैकल्पिक रूट मिला है, बल्कि पुराने बाइपास पर ट्रैफिक का दबाव भी काफी हद तक कम होगा। यह सड़क भविष्य में दक्षिण पटना के शहरीकरण, व्यापार, और निवेश के नए अवसरों की नींव रखेगी।

पटना को मिला पहला डबल डेकर फ्लाईओवर

11 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के अशोक राजपथ पर राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। 422 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सड़क साइंस कॉलेज से पीएमसीएच होते हुए कारगिल चौक तक फैली है। इसका सबसे बड़ा लाभ पटना विश्वविद्यालय, पीरबहोर, सिविल कोर्ट, बीएन कॉलेज, खजांची रोड, मखनियां कुआं, और महेंद्रू जैसे क्षेत्रों को मिला है, जहां अब यातायात काफी सुगम हो गया है। छात्र, मरीज और व्यवसायी वर्ग इससे खास तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं। ये तीनों परियोजनाओं से यह साबित होता है कि बिहार अब सिर्फ योजना नहीं बनाता, बल्कि उन्हें तय समय के अंदर जमीन पर भी उतारता है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  नीतीश कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर लगी मुहर, नई पेंशन नीति को भी दी गई मंजूरी…

Goal 6 22Scope News

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img