बिहार सरकार निजी नलकूप लगाने के लिए देगी अनुदान राशि – जयंत राज

पटना : राज्य में 30,000 निजी नलकूप लगाने के लिए बिहार सरकार अनुदान राशि देने का फैसला लिया है। बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने जदयू जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में इस विषय में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि निजी नलकूप के लिए एससी, एसटी समुदाय के लोगों को 80 फीसदी, ओबीसी समुदाय के लोगों को 70 फीसदी और सामान्य वर्ग के लोगों को 50 फीसदी अनुदान राशि दी जाएगी। अनुदान राशि लेने के लिए विभाग के द्वारा पोर्टल पर किसानों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और अनुदान की राशि भी ऑनलाइन ही दी जाएगी।

विवेक पांडे की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: