पटना: केंद्रीय बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं। इस वर्ष भी बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। हमने अपनी तरफ से कुछ मांग रखी थी उस पर भी विचार किया गया है।
बिहार में मखाना का उत्पादन होता है और ऐसे में भारत सरकार ने मखाना बोर्ड निर्माण का निर्णय लेकर बहुत बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इस बार बजट में मिथिला क्षेत्र के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया गया है। मिथिलांचल के लोगों लिए सिंचाई और कृषि के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। बजट के प्रावधानों से मिथिलांचल के किसानों को काफी फायदा होगा।
बिहार की बिजली के क्षेत्र में काफी फायदा होगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया है साथ ही आमलोगों के उत्थान के लिए भी कई प्रावधान किया गया है। मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाई गई हैं, नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। बिहार में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में विकास होगा। बजट से बिहार आर्थिक रूप से मजबूत होगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि यह बजट दिल्ली और आंध्र प्रदेश के लिए है। जिन्हें निराशा हाथ लग रही है उन्हें हमेशा निराशा ही मिलेगी।
हमने इंडो नेपाल के बीच हाइ डैम निर्माण का आग्रह किया था सरकार ने इसे भी स्वीकार कर लिया है। बिहार के विकास के लिए केंद्र की सरकार भी चिंतित हैं और लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री खुद ही बिहार का विकास देखने 24 फरवरी को बिहार आ रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Budget को NDA ने सराहा तो विपक्ष ने कहा लॉलीपॉप, पढ़ें किसने क्या कहा…
Budget Budget Budget Budget
Budget </span