पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में देश का बजट पेश किया। बजट में बिहार के लिए खास प्रावधान किये गए हैं। बजट की घोषणा करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए कई घोषणाएं की, जिसमें मिथिलांचल पर विशेष ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में साड़ी भी मिथिला प्रिंट की पहन कर आई थी। बताया जा रह है कि मिथिलांचल में वित्त मंत्री के कार्यक्रम के दौरान मिथिलांचल की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी ने यह साड़ी भेंट की थी। बिहार में वित्त मंत्री ने एक तरफ किसानों के लिए कई घोषणाएं की तो दूसरी तरफ शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर दिया है।
कृषि उत्पादकता पर जोर
केंद्रीय बजट में कृषि उत्पादकता पर विशेष जोर दिया गया है। मिथिलांचल के किसानों के लिए मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई है साथ ही पश्चिमी कोसी नहर परियोजना घोषित की जाएगी जिससे करीब 50 हजार हेक्टेयर भूमि लाभान्वित होगी। इसके साथ ही दलहन और तेलहन के फसल को भी बढ़ावा दिया जायेगा।
केसीसी की बढाई गई सीमा
किसानों के फसल में किसी तरह की क्षति की स्थिति में उचित मुआवजा का भी प्रावधान बजट में किया गया है। मछली और पशुपालन के लिए भी पांच लाख रूपये तक के ऋण का प्रावधान किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 से 5 लाख रूपये तक बढ़ाया जायेगा।
शिक्षा पर जोर
बिहार के राजधानी पटना में स्थित आईआईटी पटना को वित्तपोषित किया जायेगा। इसके साथ ही आईआईटी पटना में नया हॉस्टल बनाया जायेगा। इसके साथ ही देश भर के 23 आईआईटी में सीटें बढ़ा कर दुगुनी की जाएगी। इसके साथ ही बिहार में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ूड टेक्नोलॉजी का भी निर्माण किया जायेगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी होगा विशेष बल
केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना एयरपोर्ट के क्षमता विस्तार के साथ ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उड़ान योजना के तहत राज्य में कई छोटे एयरपोर्ट के जरिये छोटे शहरों को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- 12 लाख रूपये तक के Income पर कोई टैक्स नहीं, बजट में बिहार को कई सौगात
Union Budget Union Budget Union Budget Union Budget
Union Budget</span