पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा रविवार यानी 17 दिसंबर को दारोगा के 1275 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में छह लाख 70 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। कुल 38 जिलों में दारोगा भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा में पहली बार कंट्रोल और कमांड सेंटर से सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।
बिहार पुलिस और सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह किसी भी सूरत में किसी भी प्रकार की नकल करने की कोशिश ना करें। क्योंकि पकड़े जाने पर उन्हें अगले तीन साल के लिए आयोग द्वारा किसी भी तरह की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। 600 से अधिक सेंटरों पर बिहार पुलिस अपर सेवा आयोग ने सीसीटीवी रखी है। बता दें कि दारोगा भर्ती परीक्षा में बीपीएसएससी एआई का इस्तेमाल कर रहा है। कमांड कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। हाई सिक्योरिटी के बीच एग्जाम कल होगा।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट