मंजेश कुमार
Sports
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार की कोशिश से राज्य में खेल के क्षेत्र लगातार विकास हो रहा है। अभी हाल ही में नालंदा के राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया। अगले वर्ष अप्रैल 2025 में बिहार में खेलो इंडिया का आयोजन किया जायेगा साथ ही एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप भी आयोजित किया जायेगा। अब राज्य के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। खुशखबरी यह है कि अगले वर्ष से बिहार में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी आयोजित किया जायेगा। इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी शुरू कर दी है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि अगले वर्ष राज्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट राजगीर में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। यह स्टेडियम अभी तो निर्माणाधीन है लेकिन अगले वर्ष मार्च तक बन का तैयार हो जायेगा। इस स्टेडियम के बन जाने के बाद यहां आईपीएल के मैच भी खेले जायेंगे।
मोइनुउल हक़ स्टेडियम मिला बीसीए को
मोइनउल हक़ स्टेडियम भी लीज पर बीसीए को 30 वर्ष के लिए लीज पर दे दिया गया है। इस स्टेडियम का निर्माण बीसीसीआई के खर्चे पर विश्वस्तरीय स्तर का किया जायेगा। बुधवार को राज्य सरकार ने बीसीए को यह स्टेडियम 30 वर्षों के लिए सौंप दिया है। रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन निबंधन के कागजात पर खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार और बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किया। स्टेडियम हस्तांतरण में रजिस्ट्री का करीब 37 करोड़ रुपया भी राज्य सरकार ने माफ़ कर दिया। अब इसके साथ ही स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो गया।
विश्वस्तरीय होगा मोइनुउल हक स्टेडियम
मोइनउल हक़ स्टेडियम बीसीए को लीज पर दिए जाने के साथ ही इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया। अब इस स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाया जायेगा। मामले में बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुआरी ने कहा कि खरमास के बाद अलगे वर्ष स्टेडियम के निर्माण के लिए शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब जल्दी ही बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बन कर तैयार हो जायेगा। अगले दो से तीन वर्षों में बिहारवासियो को एक वर्ल्ड क्लास स्टेडियम मिल जायेगा।
होगी पांच सितारा होटल जैसी व्यवस्था
मोइनउल हक स्टेडियम में चालीस हजार दर्शकों के बैठन की क्षमता होगी इसके स्थ ही 76 कॉर्पोरेट बॉक्स, 250 वीआईपी लोगों के बैठने की भी व्यवस्था होगी।इसके अलावा यहां बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, पांच सितारा होटल, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉस्टल, रेस्टोरेंट, क्लब हाउस सहित अन्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- मिशन कर्मयोगी के Digital Platform से किया जा रहा सरकारी कर्मियों को प्रशिक्षित
Sports Sports Sports Sports Sports Sports